Meri to har raat suhaani song lyrics in Hindi
मेरी तो हर रात सुहानी हर
दिन मेरा सुनहरा है
आंखो मे तस्वीर बुद्ध की दिल
मे भीम का चेहरा है
मरते दम तक नहीं भूलूँगा भीम
के मै उपकार कभी
भीम के जैसा हुआ नहीं है
होगा ना सरदार कभी
डर काहे का टूट चूका वो जाती
वाद का पहरा है
मेरी तो हर...
शिक्षा दीक्षा मिली है हमको
और हमे सन्मान मिला
भीम ने ऐसा कर्म कीया के
दलितो को सम्मान मिला
शीतल छाया देने वाला पेड़ वो
एक घनेरा है
मेरी तो हर...
नयी दिशा से नया वो सूरज
आसमान पे चमका है
बुद्ध के ज्ञान से देश था
गुलशन चारो ओर से महका है
आता जाता राही मंजर
मेरी तो हर...
❤❤❤
More Songs From Anil Khobragade:
0 Comments