He karuna ke saagar gautam song lyrics in Hindi

He karuna ke saagar gautam song lyrics in Hindi

He karuna ke saagar gautam song lyrics in Hindi

Song: He karuna ke sagar gautam
Singer: Anil Khobragade
Album: Bhim ke Pathpar

हे करुणा के सागर गौतम, दुखियो का दुख भार हरो

जिनकी नैया फ़सी भवर मे, उनकी नैया पर करो

हे करुणा के सागर गौतम

 

द्वार सभी जब, बंद हुये तब, आए शरण तुम्हारी

एक सहारा, नाथ तुम्हारा, रखना लाज हमारी

हे मंगलमय हे जोतिर्मय बुद्ध हमे स्वीकार करो

हे करुणा के सागर गौतम

 

भर्माता मन को दुनिया का, रंगबीरंगी मेला

मायावी मेलेमे प्रभुजी हर कोई है अकेला

दिव्य शक्ति का मन प्राणो मे हे गौतम संचार करो

हे करुणा के सागर गौतम...

 

हे करुणा के सागर गौतम, दुखियो का दुख भार हरो

जिनकी नैया फ़सी भवर मे, उनकी नैया पर करो

हे करुणा के सागर गौतम

❤❤❤

More Songs From Anil Khobragade:

 

  1. मेरी तो हर रात सुहानी हर दिन मेरासुनहरा है
  2. चल चला जा चल, भीम के पथपर
  3. बुद्ध की धरती पर इक तारा चमका भीम
  4. दुश्मनों की फौज बड़ी बाजी लगाओ जान की
  5. तेरी कलम उठी तलवार की तरहा
  6. तुम न होते तो हम ना होते
  7. जो ज्ञान का है सागर, उनकी ही बात होगी
  8. ग़ुलाम हम दबे पिछड़े, सदियो से यही ज़िंदगानी
  9. आवाज दे हमे अब मंजिल वो पास आइ

Post a Comment

0 Comments